कुछ भारतीय अंधविश्वास और उनके पीछे का विग्यान


नमस्कार दोस्तों , आइए देखते हैं कुछ भारतीय अंधविश्वास और उनके पीछे का विग्यान ..............
1.       तिलक लगाना – यह हमारे हिन्दु धर्म में प्राचीन काल से ही चली आ रही परम्परा है | इसके पीछे का तथ्य है कि हमारे चेहरे की सभी माँसपेशियों का मूल (केन्द्र) बिन्दु है | इस कारण यहाँ से काफी मात्रा में ऊर्जा उत्सर्जित होती है | इस ऊर्जा उत्सर्जन को रोकने के लिए टीका एक प्रतिरोध के रुप में कार्य करता है |यही कारण है कि जो लोग सुबह जल्दी उठकर नहाकर तिलक लगातें हैं उनके चेहेरे का तेज असामान्य होता है |अतभी को सुबह माथे के बीचों -बीच तिलक लगाना चाहिए |
2.       प्रणाम करना – प्रणाम करने से हमारे  हाथ के एक्यूप्रेशर पोइंट, जो अंगुलियों के शुरुआत व किनारे पर स्थित होतें हैं दब  जातें हैं और यह हमारे लिए अत्यन्त लाभकारी है |अतभी को प्रणाम व नमस्कार करना    चाहिए |
3.       दरवाजे पर मिर्च  निम्बु लटकाना यह भी एक प्रसिद्ध परम्परा है |दरअसल मिर्च और निम्बु की सम्मिलित गन्ध कीड़े मकोड़ों को पसन्द नहीं होती | इसलिए कीट इनसे दूर रहतें हैं |
4.       किसी शुभ काम पर जाने से पहले दही चीनी खाना – इसके पीछे का तथ्य है कि दही व चीनी से हमें भारी मात्रा में ऊर्जा मिलती है जिससे  हम काम को बेहतर कर सकें |
इस प्रकार हमारे धर्मों के रीति – रिवाजों के पीछे कुछ तो वजह होती है
अपनी राय और सुझाव कमेंट में देकर हमें अनुग्रहित करें |